हरिदार। कोरोना महामारी के बीच हरिद्वार में हरीश रावत व प्रीतम समर्थक कांग्रेसियों में आपस में ही सिर फुटव्वल जारी है। असल में इस सिर फुटव्वल का कारण रहा कि रात में किसी ने शरारत करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा कि हरीश रावत को प्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष बना दिया गया है, सिर्फ घोषणा बाकी है
बस फिर क्या था प्रीतम समर्थकों महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने भी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट जारी कर दी जिसमे हरीश रावत को अध्यक्ष बनाये जाने वाली खबरों का संज्ञान लेते हुए लिखा कि संकट के इस समय में हरीश रावत समर्थक अपनी घटिया राजनीति से भी बाज नहीं आ रहे हैं और ऐसी औचित्य हीन भ्रामक खबरें फैला रहे है। जबकि इससे पहले ही हरीश रावत ने अपने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बनाने को लेकर ऐसी किसी भी खबर का खंडन कर दिया था और उन्होंने कहा था कि ऐसी खबरों का कोई आधार नहीं है।
मजेदार बात यह है कि प्रीतम सिंह के उत्तराखण्ड अध्यक्ष बनने से पूर्व प्रीतम सिंह भी हरीश रावत गुट के ही माने जाते थे और महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल प्रीतम खेमे के माने जाते हैं।