लेखपाल संघ के सदस्यों ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया एक दिन का वेतन

हरिद्वार। कोरोना वायरस से लड़ने में उत्तराखंड लेखपाल संघ, हरिद्वार पूरी निष्ठा और लगन के साथ सरकार के कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग कर रहा है और अपनी जिम्मेदारी को पूरी ईमानदारी से निभा भी रहा है। इसके अतिरिक्त आज उत्तराखण्ड लेखपाल संघ जनपद हरिद्वार ने एक और महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए अपने सभी सदस्यों काएक दिन का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में देने का निर्णय लिया है। उक्त जानकारी उत्तराखण्ड लेखपाल संघ, हरिद्वार के जिला अध्यक्ष देवेश घिल्डियाल ने दी।