मनीष
हरिद्वार। 21 दिनों के लॉक डाउन के पहले दिन हरिद्वार शहर में एक अद्भुत नजारा देखने को मिला। स्थानीय नागरिकों ने बताया कि 3 कोतवालियों ज्वालापुर, हरिद्वार, रानीपुर का रानीपुर रेलवे फाटक पड़ता है। आज पूरे देश में लॉक डाउन है परंतु पुलिस की मौजूदगी में अवैध शराब का धंधा यहां जोरो पर था। पुलिस कर्मी घर से बाहर खड़े लोगो को तो खदेड़ रहे है परंतु इन तस्करों पर हमेशा की तरह आज भी मेहरबान थी। ऐसा नही है कि इन स्थानीय लोगो ने इनके खिलाफ आवाज नही उठाई लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई। लॉक डाउन की वजह से ये लोग सुबह ही पकड़े जाते है मगर पुलिस की मिलीभगत से नहीं पकड़े गये जिस कारण ये आज गली गली मे ही खड़े थे। ये लोग अपने स्कूटर की डिग्गी में अद्धा, पउवा रख कर बेचने के लिये निकल जाते हैं। आज जबकि सब बंद है और लोग घरों में कैद है पर इनका अवैध धंधा बहुत खूब चल रहा है। जिम्मेदार स्थानीय लोगों ने बताया कि इनकी एक टीम देसी अवैध शराब बेचती है और दो टीमें अंग्रेजी की अवैध शराब। देसी का पउवा 150 से 200 का अंग्रेजी 250 से 300 का दवाई लेने को लाइन है। अवैध शराब की होम डिलीवरी चालू है। ऐसा ही नजारा आर्यनगर के स्थानीय निवासियों ने बताया उनका कहना था कि नहर किनारे बसी बस्ती राजीव नगर में भी अवैध शराब की बिक्री जोरों पर है। यहां भी मुँह कांगे दामों पर शराब उपलब्ध है लेकिन स्थानीय पुलिस को कुछ दिखाई नहीं दे रहा है। याद रहे ये हरिद्वार है हिन्दुओ का तीर्थ हरिद्वार जहाँ का सांसद हिन्दू है केंद्रीय मंत्री है जहाँ से विधायक हिन्दू है शहरी विकास मंत्री है ये हरिद्वार है
क्या आप मान सकते हो 22 से लॉक डाउन है आज 26 तारीख है इतने दिनों से शराब का स्टॉक खत्म नही हुआ है। मतलब साफ है आबकारी विभाग पुलिस विभाग मिला हुआ है जो इतना बड़ा जखीरा पकड़ नही पा रहा है जो इतने दिनों मे भी समाप्त नही हुआ है हर बोतल पर बैच नंबर होता है आबकारी विभाग चाहे तो 2 मिनट मे बता दे किस ठेके का माल है पर हमारे विभाग बड़ी मुसीबत का इन्तेजार करते है अभी कुछ समय पहले ही भगवानपुर मे सैकड़ो लोग अवैध शराब की भेंट चढ़े है। हरिद्वार मे बंदी के दौरान एक बात बड़ी आम हुई है। यार शाम की दुकान तो बंद है। ".... भइया की दुकान है न" और यह ऐसे ही नही कहा जाता।इन मुजरिमों की फोटो अक्सर एक ही पार्टी के बैनर पर दिखती है वहीं इनके काले कारनामो के सरपरस्त कहे जाते है। अब यही लोग समाज में ड्रग्स का नशा भी घोलने मे लगे है। यही लोग ड्रग्स पडलेर की निगाह में है। इनके पास गोदाम से लेकर पूरा नेटवर्क है।जो चुनाव में नेता जी के काम आता है और अब शायद और बड़े गुनाहों के काम आने को तैयार है।