मनीष ने दूसरे दिन भी गरीब, मजदूरों को बांटा मां अन्नपूर्णा का प्रसाद

हरिद्वार। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मनीष कर्णवाल द्वारा आज दूसरे दिन भी साथियों सहित गरीब, मजदूरों के लिये शांति कुंज से पुल जटवाड़ा तक मां अन्नपूर्णा का प्रसाद वितरण जारी रहा।  पूरे देश में कोरोना संक्रमण के लिये प्रधानमन्त्री मोदी के लॉक डाउन में गरीब, मजदूरों को हो रही खाद्य पदार्थो की कमी व परेशानियों के मद्दे नजर आज दूसरे दिन भी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनीष कर्णवाल के नेतृत्व में अपने दोपहिया वाहनों से चंडी घाट, हरिद्वार रेलवे स्टेशन, ज्वालापुर रेलवे स्टेशन, बिल्केश्वर कालोनी, रानीपुर मोड़ ललितारो पुल, पुल जटवाड़ा आदि जगहों पर गरीब मजदूरों को मां अन्नपूर्णा का प्रसाद वितरित किया मनीष कर्णवाल ने बताया कि यह गरीबों को मां अन्नपूर्णा का प्रसाद आगामी 14 अप्रैल तक निरन्तर जारी रहेगा। इस पुनीत कार्य में विवेक भूषण, सुरेंद्र कपूर, लवलीन कुमार, शम्भू नाचीज, बुन्नी ठाकुर आदि ने भी भरपूर सहयोग दिया।