हर्ष सैनी
हरिद्वार। निरंकारी मिशन शाखा हरिद्वार की और से आज लॉकडॉउन के चलते जरूरतमंदो की सहायता के लिए निरंकारी मिशन आगे आया निरंकारी मिशन की हरिद्वार शाखा में सेवादारों ने अपने हाथों से भोजन तैयार किया एक हजार पैकेट्स भोजन व राहत सामग्री के साथ आमजनमानस की सहायता की इससे पहले मिशन के सेवादार रक्तदान शिविर जैसे आयोजन भी कर चुके हैं। मौके पर पहुँचे एडीएम हरबीर सिंह जी का संचालक केवल कुमार भाटिया ने स्वागत किया। इस दौरान संयोजक सुरेश कुमार चावला, शिक्षक संजय कुमार, सोहनलाल, चंद्रकांता, हेमा मालती आदि मौजूद रहें।