निशंक जी 50 लाख देने से काम नहीं चलेगा, बड़ी कुर्सी मिली है तो संकट की इस घड़ी में बड़ी जिमेदारी निभाओ

हरिद्वार।


हर्ष सैनीहरिद्वार सांसद और केंद्रीय मंत्री श्री रमेश पोखरियाल निशंक जी ने कोरोना वायरस से लड़ने के लिये सांसद निधि से 50 लाख देने की घोषणा की है। स्थानीय लोगों ने इस घोषणा को नाकाफी बताते हुए अपनी नाराजगी भी प्रकट करनी शुरू कर दी है। उनका कहना है कि निशंक जी की लोकसभा में 14 विधानसभा पड़ती है, इस हिसाब से खुद ही हिसाब लगा लो कि प्रति विधानसभा क्या मिलेगा? जब कि कांग्रेस के हरीश धामी ने 30 लाख, भाजपा के देशराज कर्णवाल, कांग्रेस के काजी निजामुद्दीन, विधान सभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल जी ने 15-15 लाख अपनी विधायक निधि से देने की घोषणा की है।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व प्रदेश प्रवक्ता मनीष कर्णवाल ने कहा कि सांसद महोदय जब आपको बड़ी कुर्सी मिली है तो जन व समाजहित में बड़ी जिम्मेदारी निभाओ। सबसे पहले एम्स ऋषिकेश को कोरोना से लड़ने लायक बनाओ और उत्तराखंड के कोरोना पेशेंट का इलाज ओर स्क्रीनिंग केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से फ्री करवाओ। जो प्राइवेट कर्मचारी कोरोना वायरस के कारण घर पर रुके हुए है उनका पूरा वेतन दिलवाने के आदेश करवाओ। साथ ही उत्तराखंड को कोरोना से होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए टैक्स में छूट दिलवाओ। जिनका रोजगार चला गया उनको नकद मदद दिलवाओ और इस दौरान जिन व्यापारियों का नुकसान हुआ है उनके नुकसान की भरपाई करवाओ। देवभूमि के होटल खाली पड़े हैं उनके इस नुकसान की भरपाई करवाओ। लोगों की गाड़ियां घर खड़ी है जो उन्होंने किस्तों पर उठाई हुई हैं उनकी किस्तें माफ करवाओ। जो मजदूर इस दौरान घर पर रहने को मजबूर हैं उन मजदूरों को कम से कम 6 हजार रुपए तत्काल दिलवाओ। गन्ना किसान और अन्य किसानों का जो बारिश, ओले से नुकसान हुआ और अब कर्फ्यू के कारण जो नुकसान हो रहा है उसकी भरपाई शीघ्र अति शीघ्र करवाओ। स्थानीय पत्रकारों व छोटे खबरों का ध्यान रखते हुए उनकी भी विज्ञापन स्वरूप आर्थिक मदद करवाओ।किसानों का बकाया दिलवाओ ताकि उत्तराखंड के लोग इस महामारी से लड़ सके। 50 लाख से कुछ नही होगा बड़ी कुर्सी मिली है तो संकट की इस घड़ी में बड़ी जिम्मेदारी को भी निभाओ।