सैनी आश्रम में 'सामाजिक सदभाव होली मिलन कार्यक्रम' आयोजित

हर्ष सैनी


हरिद्वार। देश में मोहब्बत, इंसानियत व एकता के पैगाम को कायम रखने के लिए आज सैनी आश्रम में 'स्टेट यूनियन ऑफ वर्किंग जर्नलिज्म' द्वारा सामाजिक सदभाव होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसका मुख्य उद्देश्य समाज में भाईचारा, इंसानियत व सौहार्द कायम रखना है। इस कार्यक्रम में चारों धर्मो के मुख्य नुमाइंदे मौजूद थे। इस दौरान सभी वक्ताओं ने मिलवर्तन, मोहब्बत, इल्म और तालीम को ख्याल में रखते हुए अपने विचार रखें। इस मौके पर अधिवक्ता श्वेता भाटिया, रीमा गुप्ता, समेत समाज की कई महिलाओं को पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया समाज के बच्चों ने कई रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से अपनी प्रस्तुति दी। भगवान श्रीकृष्ण व राधा जी ने फूलों की होली खेली एवं भव्य झांकियों की प्रस्तुति दी। संयोजक मनोज सैनी ने कार्यक्रम का संचालन किया। इस दौरान कैबिनेट मंत्री व शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक, मेयर अनिता शर्मा, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राव अफाक अली, पूर्व विधायक अम्बरीष कुमार, अरुण कश्यप, वीरेंद्र चड्डा, अंकित गर्ग, उपासना तेश्वर, यूकेडी नेता राजकुमार सैनी, लो०ज०मो० संयोजक सुभाष सैनी, पूर्व मंत्री रामसिंह सैनी, अखिलेश पोखरियाल  समेत सैनी समाज के कई बड़े नुमाइन्दे मौजूद रहें।