स्प्रे के लिये मेयर ने नगर आयुक्त को दिये 3 अतिरिक्त टैंकर उपलब्ध कराने के निर्देश

हरिद्वार। कोरोना वायरस को देखते हुए महापौर हरिद्वार ने नरेंद्र सिंह भंडारी को 3 अतिरिक्त टैंकर उपलब्ध कराने के आदेश दिये व निगम गैराज में जाकर सैनिटाइजर व स्प्रे दवाइयों का स्टॉक चेक किया व समस्त क्षेत्र में जाने वाले कर्मचारियों व मशीनों का जायजा लिया।
गैराज प्रभारी-घाघट को निर्देशत किया गया की समस्त निगम क्षेत्र में दवाई का छिड़काव युद्ध स्तर पर जारी रखा जाए। इसी क्रम में महापौर द्वारा क्रमशः वार्ड नं-6 के पार्षद कैलाश भट्ट के साथ वार्ड का निरीक्षण किया, वार्ड नं 8- पार्षद मंजू गर्ग के प्रतिनिधि के साथ वार्ड का निरीक्षण किया, गोलगुरद्वारा पार्षद अनुज सिंह के साथ वार्ड का निरीक्षण तथा जिलाधिकारी महोदय से खाद्यान सामग्री के पाकेट बेसहारा लोगो को उपलब्ध कराने हेतु फोन पर बात की गई। कनखल चौक बाजार में समस्त नगरनिगम कर्मियों सभी क्षेत्रों के इंस्पेक्टरों व हवलदारों को अपने-अपने क्षेत्रो की ड्यूटी मुस्तैदी से निभाने के लिए कहा गया। इस दौरान मेयर पति अशोक शर्मा, पुत्र गौरव शर्मा व सुनील माहेश्वरी मौजूद रहे।