दिलशाद
रुड़की। जंहा एक ओर इस समय कोरोना के रोकथाम के लिए पूरे भारत में लॉक डाउन किया गया है और लोगों को घर में ही रहने की हिदायत भी दी जा रही है वही दिहाड़ी मदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करने वाले लोगों के सामने रोजी रोटी का संकट आन खड़ा हुआ है। वहीँ ऐसे लोगों के लिए देवभूमि उत्तराखंड मित्र पुलिस फरिश्ता बनकर उनके घर तक पहुंच रही हैं और उन्हें हर जरूरत का सामान पहुंचा रही हैं। आपको बता दें कि रामपुर दांडी गाँव में जिस समय समाजसेवियों के साथ राशन सामग्री बाँट रहे ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर योगेश सक्सेना एक वृद्धा गरीब महिला के घर पहुंचे जंहा पर उन्होंने वृद्धा महिला के मासूमो को भूख के मारे रोते बिलखते देखा तो उनका दिल पसीज उठा और उन्होंने खाने की सामग्री के साथ साथ अपने पॉकिट से एक हजार रुपये दिए वही ग्रामीणों ने ऐसे ही आधा दर्जन परिवारो से मिलवाया जंहा पर ट्राफिक सब इंसपेक्टर योगेश सक्सेना ने सभी गरीब परिवारो को मासूम बच्चो के दूध व कपड़े जरूरती सामान को खरीदने के लिए नकदी दी है जिससे पुलिस का ऐसा चेहरा देखकर हर कोई मित्र पुलिस कर्मियों को दुआ देता नजर आया है।