उत्तराखंड बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता का आयोजन , अवनीश तेजियान फिजिक में व मिलन थापा बॉडी बिल्डिंग में बने मि0 उत्तराखण्ड

हर्ष सैनी
हरिद्वार। ब्रह्मपुरी रावली महदूद अम्बेडकर चौक के मैदान में उत्तराखंड बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। मिस्टर उत्तराखंड प्रतियोगिता में पूरे प्रदेश से बहुत से एथलीटों ने प्रतिभाग किया जिसमें मैन फिजिक् में 13 एथलीटों ने प्रतिभाग किया व बॉडी बिल्डिंग में अलग-अलग भार के 24 बॉडी बिल्डर ने प्रतिभाग किया जिसमें मैन फिजिक् मे अवनीश तेजियान मि उतराखण्ड का खिताब जीतने में कामयाब रहे व बॉडी बिल्डिंग में देहरादून के मिलन थापा मि उतराखण्ड बने जीते हुए एथलीटों को शिवालिक नगर नगर पालिका के अध्यक्ष श्री राजीव शर्मा ने पुरस्कृत किया।
राजीव शर्मा ने कहा की युवा पीढ़ी नशे में ना पड़कर अपने शरीर पर ध्यान दें ओर जीतने वाले एथलीटों को बधाई दी प्रतियोगिता संयोजक के इशांत तेजियान ने कहा कि हम युवाओं के लिए इस तरह कि प्रतियोगिता करवाते रहेंगे इससे हमारे देश के युवा स्वस्थ रहेंगे। डॉ. अर्जुन नागयान व मनोज धनगर ने एथलीटों को धनराशि देकर सम्मानित किया।
इस दौरान दीपक पेगवाल विभाग मंत्री हिन्दू जागरण मंच, अमित बब्बर, रजत दिवाकर, हिंमाशु कटारिया, हिमांशु चौधरी, राजु चौहान, भूपेंद्र सैनी सिडकुल थाना अध्यक्ष डॉ. अजय राना आदि शामिल रहे।