19वें दिन भी श्री राम नाम विश्व बैंक समिति ने किए मटर पुलाव के1200 पैकेट वितरित, पूर्व मेयर मनोज गर्ग ने समिति को दिया 1 कुन्तल आटा

हर्ष सैनी


श्री राम नाम विश्व बैंक समिति के तत्वावधान में आज 19 वें दिन भोजन वितरित किया गया। जिसमें संस्था की ओर से मटर-प्लाव के लगभग 1200 (एक हज़ार दो सौ) पैकेट वितरित किए गए। श्री राम नाम विश्व बैंक समिति के राष्ट्रीय महासचिव सुमित तिवारी ने बताया कि नगर निगम के पूर्व महापौर मनोज गर्ग ने आज संस्था को  1 कुंतल आटा दिया व नरसिंह भवन ट्रस्ट की ओर से 100 खाने के पैकेट जरूरत मंदो की सेवा के लिए संस्था के सुपुर्द किये गए। उन्होंने कहा कि संस्था जरूरतमंद लोगों की मदद के प्रयास के लिए दिन प्रतिदिन अग्रसर है। जरूरत मंदो की भूख मिटाने व कोरोना वायरस के प्रति  लोगों को जागरूक करने के लिए  संस्था अपने स्वयंसेवकों द्वारा  लगातार प्रयास करती चली आ रही है। इसी के साथ संस्था अब तक सैकड़ों लोगों को जरूरतमंदों की मदद के लिए प्रेरित कर रही है। उन्होंने यह भी बताया कि संस्था की ओर से अब 250 मध्यम वर्गीय परिवारों को भी जरूरत के हिसाब से कच्चा राशन भी उपलब्ध करवाया जाएगा। संस्था के संगठन मंत्री बादल गोस्वामी ने बताया कि हम प्रशासन द्वारा जारी की गई गाइडलाइन के तहत दूधाधारी चौक, खड़खड़ी, व हर की पौड़ी के आसपास स्थित रैन बसेरों में भोजन वितरित करने का कार्य कर रहे हैं। जिसके माध्यम से सैकड़ों लोगों की भूख मिटाई जा रही है। संस्था की ओर से यह प्रयास लगातार जारी है।इस मौके पर राजीव शर्मा (गौड़), नवनीत तिवारी, गोविंद, सोनू, वीर, पंकज, राहुल, आदि लोग शामिल रहे।