3 मई तक बन्द रहेंगे शासकीय कार्यालय

हरिद्वार। कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिये प्रधानमंत्री मोदी जी ने 3 मई तक सम्पूर्ण लॉक डाउन की घोषणा की थी। इसी क्रम में उत्तराखण्ड सरकार ने भी प्रदेश में 3 मई तक का लॉक डाउन किया हुआ है। उत्तराखण्ड के प्रभारी सचिव डॉ पंकज पांडेय ने आज आदेश जारी करते हुए बताया है कि प्रदेश के शासकीय कार्यालयों को खोलने और अधिकारियों और कर्मचारियों की उपस्थिति के सम्बंध में पूर्व में निर्गत आदेश ही प्रभावी होंगे अथार्त शासकीय कार्यालय 3 मई तक बन्द रहेंगे।