आर्थिक संकट से जूझ रहा नगर निगम, मेयर ने की लोगों से की आर्थिक सहयोग की अपील, बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने का संकल्प

हरिद्वार। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिये 21 दिनों के लॉक डाउन में नगर निगम के निवासियों के लिये बेहतर स्वास्थ्य इंतजाम और गरीब मजदूरों को खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने के लिये मेयर नगर निगम ने कल ही जिलाधिकारी हरिद्वार को एक ज्ञापन दिया था और नगर निगम की सक्षम और आर्थिक रूप से सम्पन्न आम जनता से भी आर्थिक मदद का आवाहन किया था। आपको बताते चले कि नगर निगम इस समय आर्थिक संकट से जूझ रहा है जिस कारण मेयर ने प्रशासन के साथ साथ आम लोगों से भी आर्थिक सहयोग देने की अपील की थी। जिसका नतीजा आज देखने को मिला जब प्रमुख व्यवसायी ज्ञानेश अग्रवाल जी ने नगर निगम को 21000 रुपये का चैक भेंट किया। जिसे मेयर प्रतिनिधि अशोक शर्मा जी ने एसएनए, नगर निगम उत्तम सिंह नेगी जी को प्राप्त करवा दिया गया है। मेयर नगर निगम ने कहा कि निगम के सभी नागरिकों से उम्मीद है कि वे विपदा की इस घड़ी में निगम को अधिक से अधिक सहयोग करें जिससे निगम सभी नागरिकों को बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करा सके।