बिग ब्रेकिंग: उत्तराखण्ड में मिला कोरोना का एक और मरीज, आंकड़ा पहुंचा51, सरकार ने कहा घबराने की बात नहीं

हरिद्वार। उत्तराखण्ड वासियों के लिये कोरोना को लेकर आज का दिन बहुत बुरी खबर लेकर आया है जब एक ही दिन में कोरोना के 3 पॉसिटिव पाये गये लेकिन सरकार ने कहा है कि घबराने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि 51 केस में से 28 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं और उत्तराखंड में कोई भी मरीज न टी आइसीयू में है औ न वेंटीलेटर पर है। यहां तक कि अभी तक लिए गए सेम्पल में एक फीसदी ही पॉजिटिव आये है। प्रति दस लाख पर 455 सेम्पल लिये गए है।