डॉ जैक्स वीन नेशनल स्कूल  की अनूठी पहल, विषम परिस्थितियों में भी अपने विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों की पढ़ाई का रख रहा है विशेष ध्यान

गुप्तकाशी। जहां एक ओर कोरोना महामारी से पूरे देश में लोक डाउन के कारण विद्यार्थियों की पढ़ाई बाधित हो रही है वहीं केदारघाटी में स्थित केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा मान्यता प्राप्त डॉ जैक्स वीन नेशनल स्कूल गुप्तकाशी इस विषम परिस्थिति में भी शुरू से ही अपने विद्यालय के छात्र-छात्राओं की पढ़ाई का पूर्ण ध्यान रख रहा है। विद्यालय के छात्र छात्राओं को पठन-पाठन में दिक्कत न आये इसके लिए विद्यालय चेयरमैन श्री लखपत राणा जी के  मार्गदर्शन एवं प्राचार्य श्रीमती सुनीता जी के सफल नेतृत्व में सभी गुरुजनों के आग्रह पर ऑन लाइन क्लासेज चलाने का निर्णय लिया। इस हेतु 15 मार्च को ही कार्य योजना तैयार की गई थी और 21 मार्च से छात्र छात्राओं को ऑन लाइन क्लासेज चलाकर पढ़ाया जा रहा है। जिसमें सभी अभिभावक भी आगे बढ़कर सहयोग कर रहे हैं।इस माध्यम से छात्र छात्राओं को घर में बैठे कार्य करवाया जा रहा है। इस कार्य की मॉनिटरिंग स्वयं विद्यालय के संस्थापक श्री लखपत सिंह राणा जी एवम विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती सुनीता वशिष्ठ जी कर रही हैं। विद्यालय के कई शिक्षक साथी अपना यूट्यूब चैनल बना कर भी छात्र छात्राओं को पढ़ा रहे हैं। विद्यालय के संस्थापक श्री लखपत सिंह राणा जी ने विद्यालय के सभी अध्यापक अध्यापिकाओं द्वारा इस कठिन परिस्थिति में विद्यार्थियों से दूर रहते हुए भी सामान्य दिनों से कई अधिक परिश्रम कर पढ़ाने के कार्य को जारी रखने की सराहना करते हुए साधुवाद दिया। उन्होंने कहा कि अपने विद्यालय के सभी गुरुजन भी कोरोना वैरियर्स की ही श्रेणी में आते हैं।क्योंकि दिन  ही नहीं बल्कि रात में भी विद्यार्थी कार्य पूर्ण कर  गुरुजनों को भेज रहे हैं और गुरुजन उसे चेक कर बच्चे से संवाद बना रहे हैं।अभिभावक-शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ हरिकृष्ण बगवाड़ी जी ने विद्यालय प्रबंधन,प्राचार्य एवं गुरुजनों के इस उत्कृष्ट कदम की सराहना की व अभिभावकों से इस कठिन घड़ी में सहयोग करने का आग्रह किया।