एम्स ऋषिकेश में आज फिर मिले 3 कोरोना पॉसिटिव, कुल आंकड़ा हुआ 54 जिसमें से 34 हुए ठीक, एक्टिव कोरोना मरीज 20

हरिद्वार। उत्तराखण्ड के एम्स ऋषिकेश में आज शाम कोरोना के दो और नए मरीज पाये गये हैं। जिसमें एक 26 वर्षीय नर्स व दूसरा 56 वर्षीय अटेंडेंट एम्स में हुई कोरोना पॉसिटिव की पुष्टि हुई है। एम्स के पीआरओ डॉ हरीश मोहन ने भी आज 3 कोरोना पॉसिटिव होने की पुष्टि भी कर दी है। दोनों कोरोना पॉसिटिव नॉन कोविड एरिया से हैं। अब एम्स से 4 केस व प्रदेश में कोरोना पॉसिटिव की संख्या 54 हो गयी है जिसमें 34 मरीज ठीक होकर चले गए हैं। अब उत्तराखण्ड में एक्टिव कोरोना पॉसिटिव की संख्या 20 रह गयी है।