हरिद्वार के लिये चिंता भरी खबर, आज 2 कोरोना पॉसिटिव केस

हरिद्वार। 5 दिन बाद आज फिर हरिद्वार के लिये बुरी खबर आ गयी है। जब स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट में हरिद्वार से 2 कोरोना पॉसिटिव केस सामने आ गए है। इस प्रकार अब हरिद्वार में 5 कोरोना पॉसिटिव केस ही गये है। जो चिंता का कारण हैं। पॉसिटिव व्यक्तियों में से 1 भगवानपुर व 1 लक्सर का बताया जा रहा है तथा दोनों जमाती हैं।