हरिद्वार। जनपद हरिद्वार वासियों के लिये एक और चिंताजनक खबर आई है जब ज्वालापुर में ईदगाह रोड के आसपास रहने वाला युवक कोरोना पॉसिटिव पाया गया। जिससे प्रशासन में हड़कंप मच गया है। आपको बता दे कि 7 अप्रैल को जो खबरे शासन द्वारा आयी थी उसमें प्रदेश में एक भी कोरोना पॉसिटिव मरीज नहीं पाया गया था लेकिन आज ही ज्वालापुर के रहने वाले व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉसिटिव आ गयी है।
जिला सूचना अधिकारी ने बताया कि जिस युवक में कोरोना पॉसिटिव पाया गया है वह 27 मार्च को जमात से लौटा था और 1 अप्रैल को उसको कलियर के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया था, आज उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है, उसका इलाज शुरू कर दिया गया है। प्रशासन अब जल्द ही उस इलाके को सील करने के साथ साथ उन लोगों को भी चिन्हित कर रहा है,जो उसके सबसे करीबी है आए उसके सम्पर्क में आये हैं ताकि उनको होम क्वारंटाइन किया जा सके।
जिला प्रशासन के लिये चिंता का विषय यह है कि ज्वालापुर क्षेत्र काफी बड़ा और मिश्रित जनंसख्या का क्षेत्र है, वहा अगर संख्या में बढ़ोतरी होती है तो ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
ज्वालापुर के युवक में मिला कोरोना पॉसिटिव, प्रशासन में मचा हड़कंप, 2 किमी का एरिया हो सकता है सील