ज्वालापुर में पूर्णतया सील्ड क्षेत्र के नागरिकों की शिकायत व सहायता हेतु प्रशासन ने की हेल्प डेस्क स्थापित

हरिद्वार। हरिद्वार की उपनगरी ज्वालापुर में कोरोना के 2 पोसिटिव मिलने के कारण जिला प्रशासन द्वारा ज्वालापुर के जिन क्षेत्रों को पूर्णतया लॉक डाउन किया गया है उनमें रहने वाले नागरिकों को प्रशासन द्वारा आवश्यक वस्तुओं की प्रशासन के विभिन्न माध्यमों से आपूर्ति की जा रही है। फिर भी यदि सील्ड क्षेत्र में किसी भी नागरिक को कोई शिकायत हो तो एक हेल्प डेस्क भी बना दिया गया है और शिकायत से सम्बंधित अधिकारी भी नियुक्त कर दिए है। विभिन्न विभागों से सम्बन्धित अधिकारियों व हेल्प डेस्क के अधिकारियों के नाम और उनके फोन नं0 की सूची देखिये।