हरिद्वार। कोरोना को लेकर हरिद्वार वासियों के लिये बुरी खबर है। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त सूचना के आधार पर आज हरिद्वार में आज 2 नये कोरोना पॉसिटिव केस मिले हैं। जिसमें 1 महिला जिसकी आयु 45 साल है जो मानकपुर माजरा की निवासी है। जिसका सैम्पल 15 अप्रैल को भेज गया था तथा वो आरोग्यम आइसोलेशन में रखा गया था व 1 पुरूष जो मुख्यतः हाथरस का रहने वाला है जिसकी ट्रेवल हिस्ट्री, त्रिवेणी घाट ऋषिकेश की है जो मजदूरी करता है पॉसिटिव पाये गये हैं।
कोरोना वायरस को लेकर हरिद्वार वासियों के लिये बुरी खबर, एक महिला व एक पुरूष कोरोना पॉसिटिव