क्वारंटाइन की स्थिति की ट्रेकिंग के लिये रोशनाबाद में कंट्रोल रूम स्थापित

हरिद्वार। रोशनाबाद, हरिद्वार किरोना वाइरस कोविड -19, होम क़वारानटाइन कन्ट्रोल रूम सक्रिय किया गया। यह कण्ट्रोल रूम कोरोना कोविड- 19 से सम्बंधित नागरिकों के होम क़वारनटाइन की स्थिति की ट्रैकिंग कर रहा है। इस कण्ट्रोल रूम के नोडल अधिकारी अपर मेला अधिकारी ललित मिश्रा और सहायक जिला यूनानी आयुवैदिक अधिकारी जी सी एस जंगपांगी,डॉ त्रिभुवन बेंजवाल है। कण्ट्रोल रूम 11 डाटा इन्ट्री ऑपरेटर की मदद से ट्रैकिंग का कार्य किया जा रहा है। लगाए गए कार्मिक होम कवरानटाइन किये गए लोगो से जानकारी  फीडबैक ले रहे। यदि फोन नही लग रहा है तब ग्राम प्रधान या पार्षद को फोन किया जा रहा है। यदि होम कवरान टाइन किया व्यक्ति घर पर नही मिलता है तब इसकी सूची शाम तक थाने पर भेज दी जा रही है।