आज मेलाधिकारी श्री दीपक रावत ने कुम्भ मेला2021 के निर्माणाधीन कार्य, लॉक डाउन के पश्चात्, विभागीय अधिकारीयों के साथ निरीक्षण किया। मेलाधिकारी दीपक रावत ने कांवड़ नहर पटरी, रानीपुर झाल पर निर्माणधीन पुल के पाइलिंग ,ड्रिलिंग का कार्य सहित , उतरप्रदेश सीमा तक सटे कार्यों का विस्तार पूर्वक निरीक्षण किया। श्री रावत ने अधिकारीयों को गुणवत्ता परक काम करने के साथ शीघ्रता से काम निपटाने व् सोशल डिस्टेन्स बना कर कार्य करने के दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अपर मेलाधिकारी श्री हरवीर सिंह, श्री ललितनारायण मिश्रा, तकनिकी सेल के अधीक्षण अभियंता हरीश पांगती, सहायक अभियन्ता अनंत सैनी, सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता डी के सिंह विभागीय अधिकारी सहित ओ एस डी मेला महेश शर्मा मौजूद रहे।
मेलाधिकारी ने अधीनस्थ अधिकारियों सहित किया विभिन्न निर्माणाधीन स्थलों का निरीक्षण