हरिद्वार। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के दृष्टिगत हरिद्वार नगर निगम द्वारा चलाये जा रहे सेनेटाइजिंग अभियान में निगम कोरोना वॉरियर्स रात दिन लगे हुए है। जो रात दिन कंधे पर स्प्रे मशीन लगाकर सेनेटाइजिंग का कार्य कर रहे हैं जिससे उनके कंधों और कमर में घाव भी हो गए हैं। कोरोना महामारी के समय ये कोरोना वॉरियर्स नायक के रूप में उभरे है। नगर निगम की मेयर श्री मति अनिता शर्मा ने ऐसे नायकों को मानदेय के अतिरिक्त 2000 रुपये पारितोषिक के रुप में देने के लिये नगर आयुक्त को निर्देशित किया है। जिसमें उन्होंने लिखा है कि जिन कोरोना वायरस का मानदेय 10000 या उससे कम है उन्हें प्रोत्साहित करने के लिये 2000 रुपये अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि दी जाये।
मेयर ने सेनेटाइजिंग में लगे कोरोना वॉरियर्स को 2000 रुपये अतिरिक्त पारितोषिक देने का निर्देश दिया