मेयर पति अशोक शर्मा ने गरीबों में बांटी खाद्य सामग्री

हरिद्वार। नगर निगम हरिद्वार के मेयर पति और पूर्व पार्षद अशोक शर्मा की ओर से गरीबों की मदद के लिए राजीव नगर बस्ती और अन्य क्षेत्रों में खाद्य सामग्री के 250 पैकेट हजार पैकेट क्षेत्रों में वितरित किये गए। इस दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस देश दुनिया सहित भारत में भी आपदा का रूप ले चुका है, ऐसे में सभी को सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि लॉक डाउन में गरीब, मजदूर श्रमिक अपने घरों में हैं। रोजगार नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे में उन्हें खादय सामग्री उपलब्ध कराना बड़ा पुण्य का काम है। उन्होंने कहा कि इस विपदा की घड़ी में सभी देशवासियों को मिलजुल कर प्रयास करने होंगे। इस कठिन घड़ी में हमारा कर्तव्य बनता है कि झुग्गी झोंपड़ी मलिन बस्तियों में निवास कर रहे लोगों की सहायता करें और कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए अपने घरों में ही रहने का आह्वान किया। इस अवसर पर उनके साथ सुनील माहेश्वरी, सुनील कुमार, वीरेन्द्र कुमार, महेंद्र अरोड़ा आदि साथ थे।