हरिद्वार। नगर निगम, हरिद्वार ने पहली बार दो अस्पतालों के लिए जनहित में अपनी जमीन मुफ्त दे दी है। इस अवसर पर महापौर ने कहा कि उन्होंने जनता से किया अपना वादा व अपना फर्ज निभाया है और उन्हें इसका कोई श्रेय नहीं चाहिये। विगत है कि जिलाधिकारी, हरिद्वार से तीन दिन पहले एक मुलाकात में माननीय महापौर जी को अवगत कराया कि जगजीतपुर में प्रस्तावित मेडिकल अस्पताल के लिए नगर निगम द्वारा मुफ्त दी गई 25 एकड़ ,150 बीघा जमीन, अस्पताल में दी जाने वाली सुविधाओं के लिए बहुत कम पड़ रही है। उस वक्त महापौर श्रीमती अनिता शर्मा ने तुरन्त कहा कि मेरे हरिद्वार की जनता के लिए अस्पताल बन रहा है। यह मेरा लिये सौभाग्य की बात है। नगर निगम की जमीन व मैं स्वयं जनहित के लिए हर समय हाजिर हूँ और रहूंगी। इसी कड़ी में आज मेयर अनिता शर्मा जी ने निगम की बोर्ड बैठक में अस्पताल सम्बन्धी जमीन का प्रस्ताव पास कराकर जिलाधिकारी महोदय को दे दिया है।
निगम ने जनपद में 2 अस्पतालों के लिये जमीन, मेयर ने कहा जनता से किया वादा निभाया, नहीं चाहिये कोई श्रेय