पढिये: ऐसे आवश्यक वस्तुओं की संशोधित सूची जिसमें वस्तुओं की रेट तय किये गये
हरिद्वार। लॉक डाउन में उपभोक्ताओं से आवश्यक वस्तुओं की व्यापारियों द्वार अधिक कीमतें वसूलने की शिकायतें के मद्देनजर जिलाधकारी हरिद्वार सी रविशंकर ने पुनः संशोधित आवश्यक वस्तुओं के निर्धारित दाम की सूची जारी की है। जिन वस्तुओं के दाम तय किये हैं उनकी सूची निम्न प्रकार है।