पढिये कहां अम्बेडकर जयंती पर बच्चों को कॉपी और पेन वितरित किये

हर्ष सैनी


हरिद्वार। आज डॉ. भीमराव अम्बेडकर जयंती के अवसर पर बीजेपी के युवा नेता इशांत तेजियान ने बहादराबाद स्थित वात्सल्य वाटिका में बाबा साहेब की जयंती छोटे-छोटे बच्चों के साथ मनाई। जिसमें पूरी तरह सोशल डिसटेंस का ख्याल रखा गया। साथ ही बच्चों को कॉपी, पैन वितरित किये गए और सभी बच्चों को बाबा साहेब की जीवनी से अवगत कराया गया व सभी को बाबा साहेब की जयंती की शुभकामनायें दी। इस दौरान पंकज चौहान जी प्रदेश संपर्क प्रमुख विश्व हिन्दू परिषद, रजत दिवाकर जी, विवेक कमल जी, रविन्द्र कुमार जी वात्सल्य वाटिका के आचार्य जी आदि मौजूद थे।