हरिद्वार। बिजली की भूमिगत तारों को डालते समय नियमों को अनदेखा करना कैसे भारी पड़ रहा है इसका जीत जागता उदाहरण शहर वासियों को अभी से दिखाई देने लगा है। जब भूमिगत बिजली की पाइप और तारे डालते समय पाइप और बिजली की लाइनों से क्रॉस नाले सहित बड़े बड़े नालों को भी चौक कर दिया गया। मामला साईं मंदिर के पास वार्ड शारदा नगर का है जहां पर बिजली की भूमिगत लाईनों के डालते समय क्रोस नाला चौक कर दिया गया जिससे सड़क के मुख्य नाले का गंदा पानी पिछले कई दिनों से सड़क पर बह रहा था। स्थानीय भाटिया सीमेंट स्टोर वाले भाटिया जी ने बताया कि उन्होने इस सम्बंध में स्थानीय पार्षद को उनके घर परिवार सहित जाकर बताया लेकिन उन्होंने इस संबंध में बहाना बनाकर हाथ खड़े कर दिये। जब उनकी समस्या को पार्षद ने अनदेखा किया तो उन्होंने मेयर पति अशोक शर्मा जी को फोन किया और अपनी समस्या से अवगत कराया। सड़क पर खुलेआम गंदा पानी बहने से बीमारी का भी खतरा बना हुआ था। मामले की गम्भीरता को देखते हुए आज अशोक शर्मा जी मे एसएनओ, नगर निगम उत्तम सिंह नेगी जी के साथ गंदे पानी की निकासी के लिये जेसीबी से काम करवाना शुरू कर दिया। खबर लिखे जाने तक पानी निकासी के लिये काम चल रहा था। उम्मीद है कि शाम तक समस्या का हल हो जाएगा।
पढिये कहाँ सड़क पर बह रहे गंदे पानी की निकासी करवाने का काम कर रहे हैं मेयर प्रतिनिधि अशोक शर्मा