पढिये कौन 28 मार्च से कर रहे हैं गरीबों को भोजन वितरण

हरिद्वार। मौहल्ला कडचछ शास्त्री नगर ज्वालापुर में 28 मार्च से लगातार 350 से 400 लोगों को भोजन बनाकर  पैकेट तैयार कर  घर घर वितरण किया जा रहा हैं। ये वो लोग हैं जो मजदूरी, लकडी या किरायेदार हैं या जो यहां पर लाँकडाउन के कारण अपने घरो पर पहुंच नहीं पाये। सेवा करने वालों में सुनील कुमार समाज सेवी सतीश कुमार, नारायण कुमार, मंजीत नोटियाल, सोनू दाबडे, योगेश कुमार,  विशाल राठौर, विकास, ललित, गगन, कुलदीप, संदीप ,मांगा, आंनद, अतर सिंह राठौर, अमित पहलवान, रोहित राठौर आदि स्थानीय समाजसेवी हैं।