पढिये कौन से विभाग ने 100 गरीबों तक पहुंचाई खाद्दान किट।

अरुण कश्यप


हरिद्वार। कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते हर तरफ बस लोक डाउन ही लोक डाउन नजर आ रहा है जिसमें जिसमें आम परिवारों और झोग्गी झोपड़ी वालों को बेहद कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इसी समस्या को देखते हुए आज ग्रामीण निर्माण विभाग के द्वारा  जरूरतमंद लोगों को कच्चे राशन की किट उपलब्ध कराई गई। जानकारी देते हुए अधिशासी अभियंता रामजीलाल ने बताया कि हमने जरूरत मंद लोगो की सहायता के लिए 100 किट बनाई है जिसमें  आटा, दाल, चावल ,नमक, तेल , मिर्च इत्यादि  वस्तु  है। उन्होंने बताया कि हमने ये किट अपर मेलाधिकारी हरवीर सिंह के दिशा निर्देशों में उन लोगो तक पहुंचाई है जिन्हे इसकी सबसे ज्यादा जरूरत है। उन्होंने बताया कि भविष्य में भी ये प्रयास जारी रहेगा।