पढिये किस वार्ड के पार्षद को नही जानती वार्ड की अधिकतर जनता, घटिया राजनीति चमकाने आया तो स्थानीय निकासियों ने सुनाई खरी खोटी

हरिद्वार। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिये केंद्र और राज्य सरकारें पिछले कई दिनों से युद्ध स्तर पर काम करे रहा हैं लेकिन एक शारदा नगर वार्ड के पार्षद है उन्हें अपने वार्ड की सुध लेने की भी फुर्सत नहीं है। कल दिनांक 1 अप्रैल को जब मेयर पति मेयर पति भाई अशोक शर्मा जी मेरे निवास पर साथियों सहित आये तो मैंने उन्हें अपने मोहल्ले में बड़े टैंकर से छिड़काव का अनुरोध किया तो उन्होंने तुरन्त ही इंस्पेक्टर सुनित कुमार को फोन किया। सुनित ने अगले दिन छिड़काव के लिये आश्वासन दिया। इस आश्वासन पर जब आज मैंने सुबह सुनित को फोन किया तो उन्होंने दोपहर 2 बजे के लिये कहा कि आपके यहाँ छिड़काव करवा दिया जाएगा। आज जब मोहल्ले में दवाई के छिड़काव के लिये टैंकर आ गया तो पार्षद पति भी अपनी घटिया राजनीत चमकाने के लिये साथ साथ आ गया और ऐसा दिखावा करने लगा कि जैसे उसी के प्रयास से दवाई का छिड़काव हो रहा है और संकट के इस समय भी वो अपनी घटिया राजनीति करने लगा। एक बार तो हालात ऐसे हो गये की पार्षद पति पीटने से बाल बाल बच गया। इस पर मोहल्ले वालों ने उसे घेर लिया और उसे खूब खरी खोटी सुनाई। मजेदार बात ये है कि मोहल्ले के अधिकतर निवासियों ने तो उसे पहचानने से ही इनकार कर दिया। इस पर उसे खुद बताना पड़ा कि वो वहां की पार्षद का पति है। मोहल्ले वालों ने जब उससे पूछा कि पार्षद पति जी इतने दिनों से कहाँ थे तो वो इधर उधर की बात बनाने लगा और दीपावली पर भाजपा के कार्ड बांटने के समय मिलने की बातें बताने लगा। फिर क्या था लोगों ने उसे अपनी गली की समस्याओं से अवगत कराना शुरू कर दिया तो वह इधर उधर की बातें बताने लगा। घरों में गंदे पानी आने की शिकायत पर भी उसके पास कोई जवाब नहीं था। जिससे कॉलोनी निवासियों ने उसे घेर लिया और वह मुँह छिपाकर वहां से चलता बना।