हरिद्वार। महानगर व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष सामाजिक कार्यकर्ता सुनील सेठी ने हरिद्वार जिला प्रसाशन जिला अधिकारी से मांग की है कि कोरोंटाइन के लिए इस समय होटलों का अधिग्रहण किया जा रहा है जिसमे प्राथमिकता के आधार पर बन्द पड़े निजी अस्पतालों का इस्तेमाल ज्यादा बेहतर होगा क्योंकि ओ पी डी बन्द करके निजी अस्पताल के प्रबंधक उनका इस्तेमाल नही कर रहे है। होटलों का इस्तेमाल द्वितीय श्रेणी में रखना उचित होगा। बन्द पड़े निजी अस्पतालों में मरीज के लिए आवाश्यक संसाधनों की कमी नही होगी। हरिद्वार जिले के बड़े बड़े निजी अस्पताल जिनमे चाइल्ड स्पेशलिस्ट, हड्डी रोग चिक्तिसक, दन्त विभाग के एवं अन्य कई बड़े बड़े निजी अस्पतालों में इस समय ओ पी डी बन्द है। इमरजेंसी बन्द है जो हरिद्वार जिले की जनता को उपचार नही दे रहें इसलिये इनका उपयोग जिला प्रसाशन प्राथमिकता के आधार पर कोरोटाइन के लिए करें। जो सबसे उचित होगा जहाँ कमरों के साथ साथ सभी संसाधन पूर्ण है ।
पढिये किसने कहा: जनसेवा के लिये निजी अस्पतालों का अधिग्रहण करे जिला प्रशासन