हर्ष सैनी
रुड़की। लोकतांत्रिक जनमोर्चा रुड़की की ओर से भारतीय संविधान के निर्माता, भारत रत्न बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर जी की 129 वी जयंती, रुड़की नगर निगम के ग्राम माजरा स्थित अंबेडकर भवन में लोक डाउन में सोशल डिस्टेंस का पूर्णतया पालन करते हुए मनाई गई तथा ग्राम माजरा के जरूरत मंद परिवारों को आटा वितरित भी किया गया।
इस मौके पर लोकतांत्रिक जनमोर्चा संयोजक सुभाष सैनी व दलित नेता राजपाल माजरा ने सभी ग्राम वासियों की ओर से बाबा साहेब डॉभीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा को माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। बाबा साहेब का स्मरण करते हुए लोजमो संयोजक सुभाष सैनी ने कहा कि संविधान के दायरे में रहकर ही हम बाबासाहेब के आदर्शों का पालन कर सकते हैं। इसीलिए आज राष्ट्र पर संकट की घड़ी में हम सरकारों के दिशा-निर्देशों को मानते हुए स्वयं के साथ अपना परिवार सुरक्षित रखें। असहाय, गरीब, वृद्धों व जरूरतमंदों की यथासंभव सेवा करें। राष्ट्रहित में ऐसा करना ही बाबा साहेब को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। दलित नेता राजपाल माजरा ने भरोसा दिलाया कि ग्राम माजरा में इस संकट की घड़ी में कोई भी भूखा नहीं सो रहा है। ऐसे मौके पर जहां सक्षम लोग जरूरतमंदों की सेवा में तत्पर हैं वही ग्रामवासी भी एक दूसरे की मदद कर रहे हैं।
अंबेडकर युवा समिति ग्राम माजरा के युवाओं द्वारा आज प्रातः ही अंबेडकर भवन की साफ सफाई कर बाबा साहेब की प्रतिमा को आकर्षक ढंग से सजाया गया। इस मौके पर समिति के युवाओं ने राष्ट्र सेवा में आगे आकर कार्य करने का संकल्प लिया वहीं श्रद्धांजलि के उपरांत लोजमो की ओर से अंबेडकर युवा समिति के युवाओं विकास, दीपक, सन्नी व अशोक द्वारा ग्राम के जरूरतमंद परिवारों में आटा वितरित किया गया।