पढिये किसने की नाबालिग से बलात्कार करने वाले बलात्कारियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग

हरिद्वार। चमार महासंघ के जिला अध्यक्ष राजेंद्र श्रमिक ने कन्नौज के जिलाधिकारी को एक पत्र लिखकर मांग की है कि 19 अप्रैल 2020 को कन्नौज विष्णुगढ़ में श्री रामबहादुर वाल्मीकि जी की पुत्री नाबालिक रेनू के साथ पिस्तौल की नोक पर दबंगों ने बलात्कार कर उसे व उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी थी। नाबालिक रेनू ने लोक लाज एवं अपने परिवार को बलात्कारियों द्वारा खत्म करने के डर से रात को घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक का पीड़ित पिता इस गंभीर घटना की सूचना देने थाने गया तो थाने के दरोगा ने पीड़ित को गाली देकर थाने से बाहर भगा दिया। इस अमानवीय घटना की चमार वाल्मीकि महासंघ ,बहुजन क्रांति मोर्चा राष्ट्रीय मुस्लिम मोर्चा, राष्ट्रीय अत्यंत पिछड़ी अनुसूचित जाति जागृति मोर्चा, बहुजन मुक्ति पार्टी आदि सभी संगठन घोर निंदा करते हैं और सरकार से मांग करते हैं बलात्कारियों के खिलाफ अविलंब कड़ी कानूनी कार्रवाई करने एवं पीड़ित परिवार को एक करोड़ रुपए मुआवजा दिलाने तथा पीड़ित परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी तथा शहर में सरकारी भवन दिलाया जाए।