पढिये: मेयर ने कहाँ झुग्गी झोंपड़ियों में गरीब मजदूरों को किया भोजन वितरित

SAINI


 


 


हरिद्वार। नगर निगम हरिद्वार मेयर अनिता शर्मा और उनके पति और पूर्व पार्षद अशोक शर्मा ने आज वार्ड नं0 30 बैरागी कैम्प, बजरी वाला में गरीब, मजदूरों को भोजन वितरित किया। इस अवसर पर मेयर श्रीमती अनिता शर्मा ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिये सभी नागरिकों को सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करना चाहिए। लॉक डाउन में गरीब, मजदूर श्रमिक अपने घरों में हैं और रोजगार नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे में उन्हें खादय सामग्री उपलब्ध कराना बड़ा पुण्य का काम है। उन्होंने कहा कि इस विपदा की घड़ी में सभी देशवासियों को मिलजुल कर प्रयास करने होंगे। इस कठिन घड़ी में हमारा कर्तव्य बनता है कि झुग्गी झोंपड़ी मलिन बस्तियों में निवास कर रहे लोगों की सहायता करें और कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए अपने घरों में ही रहने का आह्वान किया। इस अवसर पर उनके साथ देवेश गौतम, सुनील माहेश्वरी, सुनील कुमार, अमित राजपूत आदि थे।I