तत्काल रबी की फसलों की कटाई व मढाई कर ले किसान, लॉक डाउन में कृषि कार्यों को करने की छूट

हरिद्वार। जनपद के सभी किसान भाईयों को मुख्य कृषि अधिकारी विकेश यादव ने कहा है कि वर्तमान में कोरोना संक्रमण के कारण जनपद में लाक डाउन चल रहा है। लाक डाउन की अवधि में कृषि कार्यो को लाक डाउन से छूट प्रदान की गई है। 
    इसलिये सभी किसान भाईयों से अनुरोध है कि प्राथमिकता के आधार पर रबी फसलों की कटाई एवं मढाई तत्काल करने की कोशिश करे। यदि इस समय जरा सा भी मौसम खराब हो गया तो रबी फसलों में बहुत हानि हो सकती है। एक महत्वपूर्ण जानकारी सभी किसान भाईयों को  देनी है कि लाक डाउन अवधि में कृषि कार्य प्रतिबन्धित नहीं है लेकिन आपनी सुरक्षा एवं कृषि कार्य करने वाले श्रमिकों की सुरक्षा के लिए मास्क, सैनीटाइजर एवं सोसल डिस्टेन्शन तथा स्वच्छ पेयजल तथा हाथ धोने के लिए पानी व साबुन की व्यवस्था कार्य स्थल पर अवश्य निश्चित करे। किसी तरह की असुविधा होने पर आप मुझसे किसी भी समय सम्पर्क कर सकते हैं। यहाँ पर आपको यह भी अवगत कराना है कि वर्तमान में जनपद में उद्योग बंद हैं, इनमें कार्य करने वाले श्रमिकों को भी आप रबी फसलों की कटाई में लगा सकते हैं, जिससे उन्हें काम मिल जाएगा और आपका काम हो जाएगा। लेकिन कृषि कार्य करते समय भारत सरकार /राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन के स्तर से जारी दिशा निर्देशो का कढाई से पालन करना सुनिश्चित करे। ऐसे क्षेत्र जहाँ पर कोरोना संक्रमण के कारण पूरा क्षेत्र अथवा गाँव सील कर दिया गया है वहाँ पर वाहर से श्रमिक नहीं जाएंगें और ना ही वहाँ के लोगों को उस क्षेत्र से बाहर जाने की अनुमति  दी जाएगी लेकिन वह उसी अपने क्षेत्र में कृषि कार्य कर सकते है।  इसलिये सभी जनपद एवं प्रदेश की खाद्य सुरक्षा के लिए तत्काल रबी फसलो की कटाई की कर लें।