उत्तराखण्ड के लिये राहत भरी खबर, 3 दिन से उत्तराखण्ड में कोई भी कोरोना पॉसिटिव नहीं

हरिद्वार। उत्तराखंड में आज भी कोई पॉजिटिव नही मिला है। उत्तराखण्ड के निवासियों के लिए राहत की बात यह है कि पिछले 3 दिनो से कोई पॉज़िटिव केस नही है। आज भी 93 रिपोर्ट नेगेटिव आयी। जिससे अभी तक उत्तराखण्ड में कोरोना पॉसिटिव  संख्या 35 है जिसमें 5 सही हो गए हैैं और शेष 30 सक्रिय कोरोना पॉसिटिव है।