उत्तराखण्ड में में अभी तक 26 कोरोना पॉसिटिव जिनमें 19 जमाती

हरिद्वार। उत्तराखंड में कोरोना  पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 26 हो गयी है। आज 3 देहरादून, 1 कालाढूंगी (नैनीताल) से खबर  आयी है। अब तक 14 देहरादून,1 पौड़ी, 6 नैनीताल,1 हरिद्वार, 4 यूएस नगर से हैं। 26 में से 19 मरीज हैं जमाती हैं। उत्तराखंड  मे कोरोना वायरस के 4 आज नये केस 3 देहरादून से और 1 नैनीताल से हैं जो सभी जमाती हैंं।