वरिष्ठ भाजपा नेता और सांसद प्रतिनिधि जमदग्नि ने सफाई कर्मियों को राशन किट देने के साथ किया सम्मानित

हरिद्वार। सांसद प्रतिनिधी और वरिष्ठ भाजपा नेता ओम प्रकाश जमदग्नि ने अपने निवास पर क्षेत्र में कार्यरत सफाई कर्मी भाई बहनों को सम्मानित किया गया। इस दौरान सभी सफाई कर्मियों को शॉल उढ़ाकर सम्मानित किया गया एवं उनके परिवार में भोजन की समस्या न आये इसके लिये राशन की किट भी प्रदान की गयी। सांसद प्रतिनिधी ओम प्रकाश जमदग्नि ने कहा की अपने स्वास्थ की चिंता किये बिना सफाई कर्मी प्रथम पंक्ति में रहकर समाज की सेवा कर रहे है इसलिये समाज को भी चिंता होनी चाहिये की इनका मनोबल कभी कम न हो एवं इनके परिवार में किसी तरह की कोई परेशानी न आने पाये। जमदग्नि ने कहा की कोरोना के खिलाफ चल रहे इस हवन में सभी को आहुति डालनी चाहिये। इस दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र प्रचार प्रमुख पदम ने कहा की सफाई कर्मी समाज की रीढ़ है और समाज को आगे आकर इनका सम्मान करना चाहिये। उन्होने कहा की महाराणा प्रताप को अपना सर्वस्व दान कर देने वाले भामाशाह जैसे लोगों की आज समाज को आवश्यकता है। इस अवसर पर संघ के विभाग प्रचारक शरद, पार्षद अनिल मिश्रा, निगम इंस्पैक्टर विकास छाछर, राकेश जमदग्नि, अभिनव जमदग्नि, अभिषेक जमदग्नि, अमित शर्मा, सुमित सारास्वत भी उपस्थित रहे।