वितरण सम्बन्धी गड़बड़ी की जानकारी के लिये सीएम ने किया औचक निरीक्षण

हरिद्वार। सिटी मजिस्ट्रेट श्रीजगदीश लाल द्वारा जगजीतपुर राजागार्डन, पीठ बाजार ज्वालापुर की सरकारी सस्तागल्ला की दुकानों पर औचक निरीक्षण किया गया। उनके द्वारा कार्ड धारकों से वितरण सम्बधी गड़बड़ी की जानकारी ली गयी। राशन दुकानों के बाहर लाॅक डाउन पालन तथा सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपाल कराने के लिए पुलिस की तैनाती की गयी।श्री लाल ने बताया कि जिलाधिकारी हरिद्वार पूरे नगर निगम क्षेत्र को चार क्षेत्रों में बांटा गया है। इसमे कोतवाली नगर क्षेत्र, ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र, कनखल थाना क्षेत्र तथा रानीपुर थानाक्षेत्र। इन सभी क्षेत्रों के नोडल अधिकारी अपर जिलाधिकारी को नियुक्त किया गया है।