हरिद्वार। व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सामाजिक कार्यकर्ता सुनील सेठी ने केंद्रीय मंत्री निशंक को पत्र लिखकर मेल करके मांग की है कि वो सभी निजी, सरकारी स्कूलों को आदेश जारी कर लोकडाउन अवधि तक की फीस माफ किये जाने की घोषणा करें। साथ ही अभिवावकों की आर्थिक स्थिति को समझते हुए किसी भी प्रकार के अनावश्यक चार्जेस न वसूले जाने को भी निजी स्कूलो को निर्देशित करें। सुनील सेठी ने निशंक को लिखे पत्र में अवगत करवाया की लगातार पब्लिक स्कूलों द्वारा ऑन लाइन पाठयक्रम से कोर्स करवाया जा रहा है जो कि अच्छा है घर बैठे बच्चे अपना पाठ्यक्रम पूरा कर रहे है लेकिन अभिवावकों में चिंता है कि स्कूल खुलने पर स्कूलों द्वारा इस पाठ्यक्रम को पढ़ाने की फीस ली जाएगी जबकि लोकडाउन में व्यापार खत्म होने से अभिवावकों की आर्थिक स्तिथी ठीक न होने की वजह से ये अतिरिक्त भार झेलना मुश्किल साबित होगा इस भार से अभिवावकों को राहत देते हुए समयानुसार केंद्रीय मंत्री निशंक को सभी पब्लिक स्कूलों को अभिवावकों के हित में आदेश जारी करने चाहिए।
व्यापारी नेता सुनील सेठी ने केंद्रीय मंत्री निशंक से की लॉक डाउन अवधि की फीस माफ करने की मांग