216 कोरोना मरीज मिलने से मच हड़कम्प, सभी कोरोना मरीज प्रवासी, आंकड़ा बढ़कर हुआ

हरिद्वार। उत्तराखण्ड में आज कोरोना पॉसिटिव के 216 मरीज मिलने से हड़कम्प मच गया है। लगातार प्रवासी मजदूरों की घर वापसी के कारण अब कोरोना पॉसिटिव का आंकड़ा दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा हैं। उत्तराखण्ड स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रात 8 बजे के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार 216 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं। उत्तराखण्ड में पहली बार इतनी अधिक संख्या में कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं। अब उत्तराखण्ड में कोरोना के 716 मरीज हो गए है। आज अल्मोड़ा में 15, बागेश्वर और टिहरी में आठ, देहरादून में 54, हरिद्वार व ऊधमसिंह नगर में चार, नैनीताल, पौड़ी व रुद्रप्रयाग में दो और पिथौरागढ़ में एक संक्रमित केस मिला है। आज मिले सभी पॉजिटिव प्रवासी हैं।