देहरादून में फूटा कोरोना बम, आज ही मिले 42 कोरोना संक्रमित, आंकड़ा बढ़कर हुआ 550

मजदूरों की घर वापसी के चलते उत्तराखण्ड में भी दिन प्रतिदिन कोरोना संक्रमण तेजी से अपने पांव पसार रहा है। जिस कारण कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। प्रदेश की राजधानी देहरादून में आज कोरोना का बम फूट गया है। राजधानी देहरादून में दोपहर 12 बजे तक 41 पॉजिटिव केस सामने आए। वहीं एक केस ऋषिकेश में सामने आया है। इसके बाद राज्य में संक्रमितों का आकड़ा 550 पहुंच गया है। इसमें 79 मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेजा जा चुका है। अपर सचिव स्वास्थ्य युगल किशोर पंत ने आज आए 42 पॉजिटिव मामलों की पुष्टि की है।