मां अन्नपूर्णा रसोई की और से गरीब मजदूरों को लगातार 39वें दिन भी पका हुआ भोजन वितरित

हरिद्वार।वैश्विक महामारी कोरोना के कारण हुए देशव्यापी लॉक डाउन में गरीब मजदूरों के लिये मां अन्नपूर्णा की रसोई द्वारा लॉक डाउन के 39वें दिन भी सुबह शाम जरूरत मन्दों को पका हुआ भोजन वितरित किया जा रहा है।
मां अन्नपूर्णा रसोई की और से मनीष कर्णवाल ने बताया कि मां अन्नपूर्णा रसोई की और से लॉक डाउन के पहले दिन से ही जरूरतमंद लोगो को पका हुआ भोजन दिया जा रहा है इसी के साथ साथ जरूरत मंदो की भूख मिटाने व कोरोना वायरस के प्रति  लोगों को लगातार जागरूक भी किया जा रहा है। मां अन्नपूर्णा रसोई को चलाने के लिये सहयोग करने वालों में मुख्यतः मनीष कर्णवाल, डॉ0 विशाल गर्ग, विक्रम सिंह, अमित सिंह, विवेक भूषण, विवेक शर्मा, लवलीन, राहुल, सचिन राजपूत, रमेश, संजय सिंह आदि हैैं।