मेलाधिकारी दीपक रावत के बाथरूम में मिला अजगर, वन विभाग ने किया रेस्कयू

हरिद्वार। कुम्भ मेलाधिकारी-2021, हरिद्वार श्री दीपक रावत के मायापुर स्थित आवास के बाथरुम में आज सुबह एक अजगर के आने से हडकम्प मच गया। जिसका तत्काल सूचना वन विभग को दी गयी। वन विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद अजगर को पकड़ लिया। आपको बताते चलें कि इससे पूर्व भी मेलाधिकारी के आवास में कई जंगली जानवर पकड़े जा चुके हैं। प्राप्त सूचना के अनुसार आज सुबह जब श्री मेलाधिकारी आवश्यक कार्य हेतु अपने बाथरूम में गये तो वहां अजगर को देख वे घबरा गए और उन्होंने तुरन्त वन विभाग को अजगर के होने की सूचना दी जिस पर वन विभाग के अधिकारी तुरन्त मौके पर पहुंचे और उन्होंने अजगर को रेस्क्यू कर लिया। रेस्कयू के बाद ही वहां उपस्थित लोगों की जाना में जान आई।