हरिद्वार। कोरोना वायरस के कारण लगे राष्ट्रव्यापी लॉक डाउन में गरीब, मजदूरों के लिये विभिन्न संगठनों, पार्टियों व स्वयं सेवी संस्थाओं द्वारा गरीबों का सहयोग किया जा रहा है जिसके तहत वे इन गरीब मजदूरों को खादय सामग्री के अतिरिक्त अन्य सामान भी दे रहे है। इसी कड़ी में सत्ताधारी भाजपा के कार्यकर्ताओं द्वारा आज वार्ड नं 34, अंबेडकर नगर में खादय पदार्थ वितरित किया गया। स्थानीय लोगों का आरोप है कि जो खादय पदार्थ भाजपा के कार्यकर्ताओं ने वितरित किया उसमें मरे हुए चूहों के साथ साथ कीड़े भी निकल रहे है जिस कारण वहां के लोगों में भारी रोष उत्पन्न ही गया है और उन्होने हंगामा खड़ा कर दिया। इतना ही नहीं उन्होंने भाजपा द्वारा भेज गया राशन भी बाहर सड़क पर फेंक दिया है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि भाजपा कार्यकर्ता चेहरा देखकर लोगों को खाद्य पदार्थ वितरित कर रहे थे। भाजपा कार्यकर्ता खादय पदार्थ के साथ साथ स्थानीय विधायक व मंत्री मदन कौशिक का पम्पलेट भी खादय पदार्थ के साथ दे रहे थे जिससे मालूम होता है कि वे कोरोना की इस माहमारी में भी सहयोग व सहायता के नाम पर वोटों की खेती कर रहे हैं। राशन वितरण करने वालों में नेपाल सिंह, निशा पुंडीर आदि थे। पाठकों को बताते चलें कि इससे पूर्व भी ब्रह्मपुरी क्षेत्र में लोगों ने इसी प्रकार भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा बांटे गए राशन का बाहर फेंक दिया था।
पढिये कहाँ और क्यों लोगों ने भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा दी गयी खादय सामग्री को सड़कों पर फेंका