पढिये किसने कहा भाजपा की विचारधारा ब्राह्मण विरोधी

हरिद्वार। कृष्णा नगर स्थित मेयर कैम्प कार्यालय पर दो युवाओ कांग्रेस के युवा नेता प्रेम शर्मा के नेतृत्व में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। मेयर प्रतिनिधि अशोक शर्मा ने भाजयुमो के मंडल मंत्री दीपक उपाध्याय और कैश खुराना को माला पहनाकर कांग्रेस में शामिल किया। इस अवसर पर दीपक ने कहा कि बीजेपी की विचारधारा ब्राह्मण विरोधी है। महिला को आगे कर झूठे मुक़दमे दर्ज कर एक ब्राह्मण को फंसाने का कार्य किया जा रहा है। बीजेपी सरकार ने लॉक डाउन में कुछ नहीं किया। सिर्फ पूंजीपतियों को लाभ पहुचाया जा रहा है। अशोक शर्मा ने कहा कि धीरे धीरे बीजेपी से लोगो का मोहभंग हो रहा है। इस अवसर पर सतेंद्र, राजकुमार, अमित राजपूत, जेपी सिंह आदि उपस्थित थे।