हरिद्वार। कनखल के ऑटो चालकों द्वारा आज समाजसेवी किरण पाल शर्मा जी का माला पहनाकर सम्मानित किया गया। कोरोना वायरस महामारी में लोगों की मदद को देखते हुए आज उनके निवास स्थान पर जाकर सभी ऑटो चालकों ने सम्मानित किया। स्वागत करने वालो में सियाराम, भूषण, गोपाल, धर्मपाल, अनिल, सतेंदर कुमार सिसोदिया, अनिल, रमेश, हप्पी, संजीव नरूला आदि प्रमुख थे।
पढिये ऑटो चालकों ने फूल मालाओं से किसका स्वागत किया