सोशल डिस्टेनसिंग के साथ हरिद्वार में मनाई गई ईद

हर्ष सैनी


हरिद्वार। देश भर में आज ईद का त्योहार मनाया जा रहा है हरिद्वार में भी शहर से देहात तक लोगों ने ईद मनाई सभी रोजेदारों ने अपने-अपने घरों से ही ईद की नमाज अदा की मस्जिदों की बात करें तो सामाजिक दूरी के साथ चार से पाँच लोगों ने मस्जिदों में नमाज अदा की और मुल्क में अमन, शांति व कोरोना मुक्त भारत के लिए दुआ मांगी। इस बार लॉकडाउन के चलते ये रौनक थोड़ी फीकी देखने को मिली कोरोना वायरस के कारण इस बार ईद की खुशियों में थोड़ा ब्रेक लगा है लोग हमेशा की तरह इस साल ईद की खरीदारी कुछ खास नहीं कर पाए बाजार नहीं सजे और न ही ईद से पहले दिखने वाली चहल-पहल कहीं नजर आई... हर्ष सैनी ने उर्दू शायर और अधिवक्ता 'शान मोहम्मद सलाईवी' से खास बातचीत की उन्होंने बताया कि लॉकडाउन की वजह से लोग आज अपने घरों में ही ईद की नमाज अदा कर रहे हैं दुनियाभर के मुसलमान ईद का बेसब्री से इंतजार करते हैं तीस दिन रोजे रखने के बाद ईद अल्लाह की और से हमारे लिए गिफ्ट की तरह होती खासकर ईद-उल-फितर जो कि रमजान के बाद आती है पहली ईद-उल-फितर पैगंबर मुहम्मद ने सन 624 ईस्वी में जंग-ए-बदर के बाद मनाया था पैगंबर हजरत मुहम्मद ने बद्र के युद्द में विजय प्राप्त की थी उनके विजय होने की खुशी में यह त्यौहार मनाया जाता है।