उत्तरी हरिद्वार सहित बहादराबाद में भी पहुंचा कोरोना, मजदूरों की घर वापसी के कारण उत्तराखण्ड में भी कोरोना का कहर जारी, आंकड़ा हुआ 400

हरिद्वार। मजदूरों की घर वापसी के चलते देश के साथ साथ अब उत्तराखंड में भी कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। आज सांय 3:00 बजे के हैल्थ बुलेटिन के अनुसार 51 नए मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है। राज्य में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 400 पहुंच गई है। उत्तराखण्ड स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हैल्थ बुलेटिन के मुताबिक मंगलवार को राज्य में 51 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है। प्रदेश के 6 जिलों में यह केस सामने आएं है। जिसमें से नैनीताल में 10, अल्मोड़ा में 3, हरिद्वार में 5, टिहरी गढ़वाल में 14, उधमसिंह नगर में 2 व पिथौरागढ़ में 14 कोरोना संक्रमित मिले है। हरिद्वार में जो पांच कोरोना पॉसिटिव मिले है जिसमेें 1 बहादराबाद व 1 महिला भूपतवाला में रहती है जो पहले कनखल रहती थी और स्वास्थ्य विभाग में कर्मचारी है। पहले वह कनखल स्थित वैष्णवी अप्पार्टमेंट में रहती थी। जो विगत 25 दिन से श्री गंगा स्वरूप आश्रम निकट दूधा धारी चौक भूपतवाला हरिद्वार मैं निवास कर रही है इनके पति उक्त आश्रम मैं मैनेजर है उक्त महिला जी0 डी0 अस्पताल हरिद्वार मैं स्टाफ नर्स है इनकी कोई ट्रेवल हिस्ट्री नही है।